राष्ट्रीय सेवा योज

 

छात्र - छात्राओं में श्रम भावना को जाग्रत करने तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा जगाने के लक्ष्य को लेकर भारत सरकार द्वारा सन्चालित योजना के अन्तर्गत महाविधालय में रा० से० योजना की एक ईकाई सन्चालित है। शैक्षिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के अन्तर्गत वर्ष भर में छात्र को 120 घन्टे कार्य करना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त एक 7 दिवसीय शिविर की व्यवस्था की जाती है, जहाँ छात्र - छात्राओं को शिविर स्थल पर ही रहना होता है। 120 घन्टे श्रमदान के अन्तर्गत महाविधालय परिसर का सौंदर्यीकरण, मलिन बस्तियों में स्वच्छता अभियान, श्रमदान साक्षरता, जनकल्याण, अल्पबचत, मधनिषेध, वृक्षारोपण, एड्स उन्मूलन, पल्स पोलिओ अभियान में भाग लेना होगा। इसके अन्तर्गत प्राक्रतिक आपदाओं में पीडित क्षेत्रों के लिये राहतकार्य भी किया जाता है।